KHABAR : एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सम्‍भागायुक्‍त गुप्‍ता ने नीमच में किया पौधारापेण, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 2, 2024, 7:36 pm Technology

नीमच,सम्‍भागायुक्‍त उज्‍जैन संजय गुप्‍ता ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में एक पौधा मॉ के नाम अभियान के तहत चम्‍पा का पौधा रोपा। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, उप संचालक उद्यानिकी अंतरसिह कन्‍नौजी सहित अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सम्‍भागायुक्‍त संजय गुप्‍ता ने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत जिले में व्‍यापक स्‍तर पर पौधारोपण किया जाए। साथ ही एक पौधा मां के नाम सेल्‍फी लेकर अपलोड भी करें। इसके लिए लिंक सभी को उपलब्‍ध कराएं तथा फोटो कैसे अपलोड किया जाएं उसकी प्रक्रिया भी बताएं। पौधा लगाने के पश्‍चात सेल्‍फी के साथ उसे रजिस्‍टर्ड जरूर करें। सेल्‍फी के साथ में मां अथवा उनकी तस्‍वीर भी रखे। कलेक्‍टोरेट का निरीक्षण:- सम्‍भागायुक्‍त गुप्‍ता ने कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ संयुक्‍त कलेक्‍टोरेट कार्यालय भवन स्थित विभिन्‍न कार्यालयों और कक्षों का निरीक्षण किया। उन्‍होने कलेक्‍टर कार्यालय के स्‍टाफ रूम, नम्‍बर 26 में स्थित विभिन्‍न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर, उनके व्‍दारा संपादित कार्यो की जानकारी ली। सम्‍भागायुक्‍त ने भू-अभिलेख, एवं बाढ आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। दीदी कैफे का निरीक्षण :- संभागायुक्‍त संजय गुप्‍ता ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में महिला स्‍व सहायता समूह व्‍दारा संचालित दीदी कैफे का निरीक्षण कर, जायजा लिया और समूह की महिलाओं व्‍दारा स्‍वरोजगार के रूप में दीदी कैफे का सफलतापूर्वक संचालन करने की सराहना की। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });