खेल एवं युवा कल्याण द्वारा संचालित समर कैम्प जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा के निर्देशानुसार जो 15 मई से 15 जून तक सीएम रईज स्कूल के ग्राउण्ड पर संचालित किया गया इस आयोजन के समापन में खिलाडियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया इस आयोजन में जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव बाबूराम छेत्री, कोषाध्यक्ष इम्तियाज खान, अजित जी शुक्ला और हॉकी कोच परवेज खान,प्रियंका जौहरी ,आमना कुरेशी,नेहा घेंघट और खेल विभाग द्वारा सभी कोच को टी - शर्ट प्रदान की गयी