KHABAR : शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर का सामान जलकर हुआ खाक, घटना के वक्त सभी लोग घर बाहर थे पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 4, 2024, 7:24 pm Technology

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भाटखेड़ी में गुरुवार सुबह एक आगजनी की घटना सामने आयी है। यहां एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना तब हुई जब घर के सभी लोग तला लगाकर बाहर गए हुए थे। दरअसल भाटखेड़ी निवासी अर्जुन पिता नंदलाल भोई किसी काम से सुबह घर से बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। इस दौरान घर में किसी कारण से आग लग गई। घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने अर्जुन के घर से धुएं को निकलते हुए देखा। इसके बाद तत्काल उन्होंने मनासा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। और घर के परिजनों को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना में घर रखा फ्रिज, कूलर, पंखे, tv, पलंग बिस्तर आदि सभी सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि आग लगने की असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। गनीमत यह रही कि घर मे रखे गैस सिलेंडर ने आग को नही पकड़ा वरना हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था। भी टूट गया फिलहाल आग लगने की ठोस वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });