BRAKING NEWS : मनासा के बालागंज में हुई वारदात का पुलिस ने किया चद घन्टों में खुलासा, नयागांव टोल पर बेरियर तोड़ती राजस्थान की तरफ भागे बदमाशों पर ऐसे कसा शिकंजा, एसपी ने किया खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार

MP44 NEWS July 5, 2024, 12:48 pm Technology

नीमच। मनासा थाना अन्तर्गत ग्रान बालागंज से दिन दहाडे हुए बालक के अपहरण का पुलिस अधीक्षक ने पर्दाफाश किया है अपहरण बालक को राजस्थान के मीलवाड़ा से दस्तयाब कर 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 04.07.2024 को थाना मनासा पर फरियादी मांगीलाल पिता अम्बालाल ओद निवासी बालागंज ने सूचना दी कि उसका नाबालिग बालक विनोद (परिवर्तित नाम) जो कि बस स्टेण्ड बालागंज की किराना दुकान पर सामान लेने गया था तभी तीन व्यक्ति येन लेकर आये व मेरे बालक विनोद (परिवर्तित नाम) को जबरन उठाकर ले गयें। पुलिस अधीक्षकअंकित जायसवाल द्वारा क्षेत्र में दिन दहाडें हुई अपहरण की घटना को गंभीरता से लिया जाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा, थाना प्रभारी मनासा एवं सायबर सेल नीमच को अपहरण की घटना के संबंध में पुलिस टीम को लगाने एवं घटना का शीघ्र खुलासा करने संबंधी निर्देश दिये गयें। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीमों का गठन किया किया जाकर अपहरणकताओं की पत्तारसी हेतु लगाया गया तथा सायबर सेल नीमच को मारूती देन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीमों को मार्गदर्शन हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस टीमों द्वारा व्यावसायिक दक्षता व तकनिकी साक्ष्यों का प्रयोग करते हुए राजस्थान के जिला भीलवाडा के थाना बडलीयास क्षेत्र के ग्राम चांदगढ़ से आरोपीगण गोविन्द पिता मोडु ओढ उम्र 18 साल निवासी चॉदगढ़ व नारायण पिता मोडु ओढ उम्र 22 साल निवासी चॉदगढ़ थाना बडलीयास जिला भीलवाडा राजस्थान के चंगुल से अपर्हत बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती वेन के आरजे 08 युए 3974 को भी जप्त किया गया है। अपहृत बालक को दस्तयाब कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना बडलीयास जिला भीलवाडा पुलिस के आर 2140 विनोद गढ़वाल का विशेष योगदान रहा है। जप्त सामग्री गिरफ्तार आरोपी अपहरण में उपयोग की गई मारुती वेन क्रमांक आरजे 08 युए 3974 01 गोविन्द पिता मोडु ओढ़ उम्र 18 साल निवासी चाँदगढ़ थाना बडलीयास जिला भीलवाड़ा 02 नारायण पिता मोडु ओढ उम्र 22 साल निवासी चोंदगढ़ थाना बडलीयास जिला भीलवाड़ा फरार आरोपी - 01 मुकेश पिता छोगालाल गायरी निवासी चोंदगढ थाना बडलीयास जिला भीलवाड़ा इस सराहनीय कार्य में सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिन्दे नय सायबर टीम एवं आर 2140 विनोद विशेष योगदान गढ़वाल थाना बडलीयास जिला भीलवाडा की विशेष भूमिका रही है। सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम उनि निलेश सोलंकी, उनि तेजसिंह सिसोदिया, सउनि आनंद निशाद, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर अनिल धाकड का सराहनीय योगदान रहा है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });