कयामपुर में विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज तक उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को सुलोचना बाई पति मुकेश कुमार भांड़ (31) निवासी लेदीखुर्द थाना भानपुरा हाल मुकाम इन्दिरा कलोनी कयामपुर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। नाहरगढ़ थाना पुलिस मर्ग दर्ज किया था जिसकी जांच एसडीओपी कीर्ति बघेल को सौंपी गई। उन्होंने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी पति मुकेश की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। उसने छह साल पहले सुलोचना से दूसरी शादी यानी नातरा किया था। दोनों का कोर्ट में विवाह अनुबंध भी हुआ था। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक चला लेकिन बाद में आरोपी पति ने शराब पीकर झगड़े व मारपीट करना शुरू कर दिया। मृतिका ने अपने परिजनों को पति द्वारा मारपीट करने और घर खर्च के रुपए ना देने और घर से रुपए छीनकर ले जाने की बात बताई थी। जांच में यह भी पता चला की आरोपी के किसी और महिला से भी संबंध है। रोज रोज की मारपीट से परेशान होकर विवाहिता ने 26 जून को जहर खा लिया था जिसे परिजन मंदसौर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या की लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।