KHABAR : मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा प्रदेश की 1.29 करोड बहनों के खातें में 1574 करोड की राशि अंतरित, मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राहियों को 1630 करोड की राशि अंतरित, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 5, 2024, 7:45 pm Technology

नीमच, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा छिपरी धाम जिला टीकमगढ में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश की 1.29 करोड बहनों के खाते में लाडली बहना योजना के तहत 1574 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.विरेन्‍द्र कुमार, सांसद बीडी शर्मा एवं संत रावतपुरा सरकार महाराज उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राहियों को 1630 करोड की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों को 330 करोड की राशि एवं गैस सिलेण्‍डर रिफलिंग योजना के तहत बहनों को 41 करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की। टीकमगढ जिले के छिपरी से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्‍यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिला पंचायत नीमच, एनआईसी कक्ष नीमच एवं जनपद नीमच तथा सभी जनपद एवं पंचायतों में इस कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों की उपस्थिति में सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने छिपरी से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उदबोधन को देखा व सुना। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, विधायक प्रतिनिधि हेमंत हरित एवं जिला अधिकारियों और हितग्राहियों ने छिपरी से मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव के कार्यक्रम को देखा व सुना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });