नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ में सोमवार मंगलवार की रात में एक किसान के खेत पर चोरों ने चंदन के दो बड़े पेड़ों को निशाना बनाया। अज्ञात चोर रात्रि में चंदन के पेड़ काटकर उसके मोटे तने को लेकर फरार हो गए। जबकि पेड़ो की टहनियां छोड़कर चले गए। वही मंगलवार दोपहर महागढ़ निवासी किसान जगदीश पिता शिव शंकर भट्ट ने मनासा थाने पर पहुंचकर चोरी की इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। किसान ने आवेदन में बताया कि बीती रात अज्ञात चंदन चोर ने उनके खेत की मेड़ पर खड़े बरसों पुराने दो चंदन के बड़े पेड़ काट ले गए। आवेदन में किसान ने अज्ञात चंदन चोर के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की।