मंदसौर में बार एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था, इस पर भी वकीलों की हड़ताल का खासा असर पड़ा। जिले में किसी अधिवक्ता ने कार्य नही किया। बार एसोसिएशन ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि जब तक टीन शेड वापस स्थापित नही हो जाता उनकी हड़ताल जारी रहेगी ।
नेशनल लोक अदालत पर भी असर
वकीलो की हड़ताल का असर आज की नेशनल लोक अदालत पर भी हुआ। हड़ताल के चलते अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया । इससे अधिकांश मामले मामले पेंडिंग ही रहे । विद्युत विभाग और बैंकिंग के विवादों में निपटान हुआ। वही कुछ कुटुंब न्यायालय चल रहे विवादों मे भी सुलह हुई।
हड़ताल की यह है वजह
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार ने बताया कि बार एसोसिएशन सदस्य पंकज कुमार वेद की पत्नी रानू वेद के द्वारा न्यायालय परिसर में एक अस्थायी टीन शेड का निर्माण किया गया था । आरोप है कि टीन शेड की जिला न्यायाधीश के कहने पर हटवाया गया था। इसके बाद अधिवक्ताओं में हड़ताल शुरू कर दी थी । आज हड़ताल का दूसरा दिन है । अब बार एसोसिएशन द्वारा टीन शेड के वापस लगवाने की मांग कर रहे है।
शाम तक नही हों पाई सुलह
जिला न्यायाधीश और वकीलों के बीच शुरू हुआ विवाद दूसरे दिन भी जारी रहा। शाम तक कोई सुलह नही हो पाई। जहां वकील अपनी जिद पर अड़े है वही जिला न्यायाधीश ने भी साफ किया है कि कोर्ट परिसर में अतिक्रमण नहीं होने देंगे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सुबह तक कोई बीच का रास्ता निकल सकता है और सोमवार तक बार एसोसिएशन अपने काम पर लौट सकता है।