कुकड़ेश्वर नगर में आज (मंगलवार) उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक के आत्महत्या करने की जानकारी लोगों को हुई। दरअसल, नगर सदर बाजार पटवा निवास के समीप की गली में रहने वाले युवक विक्रम प्रजापति ने अपने घर मे फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकडेश्वर के सदर बाजार निवासी ओमप्रकाश प्रजापत के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम प्रजापत ने अपने नए घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब परिजन दोपहर में नए मकान पर समान लेने गए। जब दरवाजा खटखटाने पर विक्रम ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें शंका हुई ओर उन्होंने दरवाजा खोला। जहां युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी पड़ोसियों ओर परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची, पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम प्रजापत काम काज के सिलसिले मे नगर से बाहर रहता है। सोमवार 8 जुलाई को ही वह घर आया था। आज सवेरे अपने नए मकान में दरवाजा बंद करके अकेला बैठा था।