BIG_NEWS : नीमच जिले के किंडनेपर राजस्थान में धाराएं, सरकार ने दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का रखा था इनाम, अब आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने एमपी पुलिस को सौपा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 13, 2022, 11:04 am Technology

चित्तौड़गढ़। थाना कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। थाने में लाने के बाद पता चला कि दोनों आरोपी एमपी के नीमच कैंट थाने में किडनैपिंग के मामले में वांछित हैं और दोनों पर वहां के एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम रखा है। इसकी जानकारी मिलते ही एमपी पुलिस कोतवाली पहुंची। कोतवाली पुलिस ने एमपी पुलिस को आरोपियों को सौंप दिया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि किला रोड पर दो मां-बेटे को शांति भंग करते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनको पकड़ कर थाना कोतवाली लाया गया। जब रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि मोहर मंगरी निवासी सुनील उर्फ वकील पुत्र भीमराज साठिया और उसकी मां मंजू पत्नी भीमराज साठिया इसी साल एमपी के नीमच जिले में एक किडनैपिंग के मामले में वांछित है। दोनों पर नीमच एसपी द्वारा पांच-पांच हजार का इनाम राशि घोषित किया हुआ है। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना नीमच केंट की पुलिस काफी दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद एमपी पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद नीमच केंट की पुलिस थाना कोतवाली पहुंची जहां उन्हें आरोपियों को सौंप दिया गया। कार्रवाई करने वाली इस टीम में एएसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल शैतान सिंह, गजेंद्र सिंह, जंग बहादुर सिंह, प्रहलाद और महिला कॉन्स्टेबल भैरी शामिल थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });