मेरी बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी। उसे खून से डर लगता था। इंजेक्शन से भी डरती थी। कहती थी मम्मी मैं मेडिकल खोलने वाला कोर्स करूंगी। वह हमारा सहारा बन चुकी थी। मेरी बेटी मंजिल पर पहुंच गई थी। अब मुझे उसके छोटे-छोटे टुकड़े मिल रहे हैं। बताओ कौन-सी मां अपनी बेटी की हड्डी, टुकड़े उठाकर लाएगी। मां क्या अपने बच्चों को कॉलेज इसलिए पहुंचाती है कि एक दिन उसके टुकड़े उठाने पड़े। मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं भी अपनी जान दे दूंगी। जब इंसाफ ही नहीं मिलेगा तो जी कर क्या करेंगे। मैं, पति और छोटे बेटे तीनों की लाश जाएगी। ये दर्द उस मां का है, जिसने अपनी 19 साल की बेटी को खोया है। बी फार्मा स्टूडेंट सैयद सारा अली 25 अप्रैल 2024 को लापता हो गई थी। 78 दिन बाद जंगल में उसकी हड्डियां और बाल मिले। सारा की हत्या उसके दोस्त गौरव सुभाष सरकार (23) ने एकतरफा प्यार में की थी। इस काम में दोस्त स्निग्धा मिश्रा (18) ने उसका साथ दिया। गौरव ने गला दबाया। इसके बाद स्निग्धा ने सारा के हाथ पकड़े और गौरव ने गला काट दिया। शव को बोरे में भरकर महू के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सारा की मां सैयद शबाना बी चाहती है कि मामले की सीबीआई जांच हो। आरोपियों के घर तोड़े जाएं और फांसी हो। उन्हें इंसाफ मिले।