KHABAR : 15 नवंबर को निकलेगी नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ पद यात्रा, अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति ने नेता डॉ सुनीलम होंगे शामिल, पढ़े खबर

MP44NEWS November 14, 2022, 11:12 am Technology

नीमच। पिछले कुछ समय से 'विविधता में एकता' के खिलाफ, जाति और मजहब के नाम पर सत्ताधीश लगातार जहर फैलाने का काम कर रहे हैं, सत्ता के लोभ में नफरत फैलाकर देश में विभाजन ही नही, हिंसा से अमानवीयता तक अपने वोट बैंक को हासिल करना चाहते हैं। यह संविधान का और मानव अधिकारों का उल्लंघन हमको अमान्य है " फूट डालो राज करो" की नीति तथा संविधान व संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमले विरूद्ध देश भर में " नफरत छोड़ो- संविधान बचाओ " अभियान चलाया जा रहा है . भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 12 अगस्त 1942 में जेल जाने वाले 98 वर्षीय स्वतंत्र संग्राम सेनानी डॉ जी जी पारिख जी के नेतृत्व में इस वर्ष अगस्त क्रांति मैदान मे “भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस” पर "नफरत छोड़ो"का आह्वान किया गया था . यह आह्वान सभी जन आंदोलनों ,बुद्धिजीवियों व राजनीतिक पार्टियों व देश की आवाम से किया गया था जिसके बाद सिविल सोसायटी की तरफ से "नफरत छोड़ो ,संविधान बचाओ अभियान " की पहल की गई. यह यात्रा देश भर के 300 जिलों में होगी नीमच में यह यात्रा 15 तारीख को सुबह 10 बजे फोर ज़ीरो चौराहे से निकलेगी जिसमें अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से डॉ सुनीलम जी भी शामिल होंगे . उक्त जानकारी देते हुए सोशल एक्टिविस्ट कृपाल सिंह मंडलोई ने सभी सामाजिक संगठनों ,आम नागरिकों और युवाओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });