KHABAR : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान की समसयाओ का किया निदान, जीरन मे नगर खाद वितरण केन्द्र पर नगद खाद का वितरण प्रारंभ, पढ़े खबर

MP44NEWS November 14, 2022, 11:19 am Technology

जीरन। प्रदेश में यूरिया खाद एवं अन्य खाद की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जीरन सोसाइटी में भी आज से नगद खाद का वितरण प्रारंभ कर दिया गया इस मोके पर भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा पार्षद विनोद जारेरिया जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष शांतिलाल तूफान, पार्षद प्रतिनिधि राजेश लक्षकार सहित पर भाजपा नेता की मौजूदगी में खाद वितरण प्रारंभ किया कि किसान आधार कार्ड, ओरिजनल पावती के साथ फोटो कापी साथ में लेकर कृषि मंडी के पास चिताखेड़ा रोड स्थित बहुउद्देशीय सहकारी भवन के साथ नवीन कृषि सेवा केंद्र बस स्टैंड पर वितरण किया जाएगा राजोरा ने बताया कि वही किसान नगद खाद लेने पहुचे जिन किसानो का खाता ओवरड्यु हो गया हो या सोसाइटी में खाता नहीं है जिसे असुविधा ना हो

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });