अभी बारिश का दौर चल रहा है वहीं मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा जिसकी रोकथाम के लिये नगर परिषद मनासा के सभी 15 ही वार्डों में दवा का छिड़काव करना अतिआवश्यक है उक्त मांग भाजपा नेता एवं नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर नगर परिषद मनासा के सीएमओ सें बात करते हुए अवगत कराया की बारिश की वजय सें गली , मोहल्लों में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे की मलेरिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां का बढ़ाने का खतरा रहता है इस रोक थाम के लिये पुरे मनासा नगर में दवाई का छिड़काव अविलम्ब किया जाए साथ ही राठौर मनासा नगर वासियों एवं आमजन से भी अपील करी है की वे भी घरों और दुकानों के आस पास साफ सफाई के विशेष ध्यान रखें