KHABAR : मनासा नगर परिषद के सभी वार्डों में नगर परिषद मलेरिया, डेंगू मच्छरों सें बचने हेतु दवा का छिड़काव तत्काल करें नगर परिषद मनासा-दिनेश राठौर

MP44 NEWS July 20, 2024, 3:33 pm Technology

अभी बारिश का दौर चल रहा है वहीं मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा जिसकी रोकथाम के लिये नगर परिषद मनासा के सभी 15 ही वार्डों में दवा का छिड़काव करना अतिआवश्यक है उक्त मांग भाजपा नेता एवं नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर नगर परिषद मनासा के सीएमओ सें बात करते हुए अवगत कराया की बारिश की वजय सें गली , मोहल्लों में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे की मलेरिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां का बढ़ाने का खतरा रहता है इस रोक थाम के लिये पुरे मनासा नगर में दवाई का छिड़काव अविलम्ब किया जाए साथ ही राठौर मनासा नगर वासियों एवं आमजन से भी अपील करी है की वे भी घरों और दुकानों के आस पास साफ सफाई के विशेष ध्यान रखें

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });