श्रावण सोमवार के अवसर पर आज शिव भक्तों में उत्साह है। शिवालयों में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शिवभक्त भगवान शिव की आराधना में लीन होकर जप और उपवास कर रहे हैं। शहर के किलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां सुबह से ही शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए बेलपत्र जल इत्र आदि लेकर पहुंच रहे हैं। इस बार ज्यादा उत्साह युवक युवतियों में देखने को मिल रहा है। श्रावण सोमवार के मद्देनजर किलेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष साथ सजा भी की गई है। मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा श्रवण पर खास इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह जिले के जीरन नगर के किलेश्वर और समीपस्त हरवार गांव के जंगल स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर पर भी लोग सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। रामपुरा क्षेत्र पाण्डव कालीन केदारेश्वर और कुकड़ेश्वर के सहस्त्रमुखेश्वर मंदिर पर भी लोग भगवान भोलेनाथ की आराधना और पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जावद क्षेत्र के अति प्राचीन और सुखदेव मुनि की तपस्थली सुखानन्द सिंगोली क्षेत्र के मोडीया महादेव मंदिर पर भी शिव भक्त बेलपत्र जल आदि लेकर सावन सोमवार पर पूजा करने पहुंच रहे हैं।