नीमच । समीपस्थ मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम बानपुर निवासी 43 वर्षीय जगदीश बामनिया पिता कचरूलाल बामनिया की नेत्र रोग के दुष्प्रभाव से एक आँख की पूरी तरह बाधित दृष्टि ( विजन ) से उत्पन्न परेशानी का गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पच्चीस दिन के सफल उपचार से पूर्णतः निदान करने में सफलता प्राप्त की हैं । नेत्र विजन में हुए व्यापक सुधार से रोगी अब स्वस्थ्य , सामान्य एवं प्रसन्न है । प्राप्त जानकारी के अनुसार , मंदसौर जिले के ग्राम बानपुर निवासी जगदीश बामनिया को कुछ समय पूर्व अचानक रोग की वजह से आंखों में तेज जलन की शिकायत हुई और उसकी एक आँख की दृष्टि पूरी तरह बाधित हो गई जिससे दिखाई देना लगभग बंद सा हो गया था । इस परेशानी से रोगी का रोजमर्रा का जीवन बेहद कष्टप्रद हो गया था । उपचार के लिए जगदीश को मन्दसौर में नेत्र चिकित्सकों को दिखाया जहां लगातार उपचार के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया । वहां कहा गया था कि रोगी का विजन ठीक भी हो सकता है और नहीं भी । ऐसी स्थिति में जानकारों की सलाह पर जगदीश को नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय उपचार हेतु लेकर आए । चिकित्सकों ने आंखों का परीक्षण कर रोग निदान हेतु उपचार प्रारम्भ किया । रोग का सही परीक्षण करते हुए किये गए उपचार के सुपरिणाम स्वरूप सात दिन की अवधि में ही जगदीश की एक आंख का बाधित विजन निरन्तर सुधरने लगा और पच्चीस दिन उपचार के बाद अब रोगी की दृष्टि क्षमता पूर्णतः ठीक एवं सामान्य हो गए हैं । अब वह समान रूप से अपनी दोनों आंखों से बिल्कुल पूर्ववत प्राकृतिक स्वरूप से देखने लगा हैं । नेत्र रोग से उत्पन्न जटिल विजन समस्या से असहजता और पीड़ा झेल रहे जगदीश बामनिया ने तकलीफ से मुक्ति पाकर प्रसन्नता व्यक्त की है ।