KHABAR : गोपाल गौशाला परिसर में किया 1251 पोंधे का रोपण, कलेक्टर दिनेश जैन सहित नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा रही मौजूद, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 24, 2024, 7:47 pm Technology

नीमच/ पोधो का हर कण जीवन का संचार करे, धरती पर हरियाली की चादर बिछाएं, प्रकृति के संग हम सभी जीना सीखें हर गांव हर शहर में हरियाली बिखेरें, धरती मां का आंचल फिर से हरा भरा करें इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद नीमच के सदस्यों द्वारा विगत 1 माह से ग्राम हिंगोरीया रेलवे फाटक से आगे हवाई अड्डा स्थित गोपाल गौशाला परिसर की लगभग 20 बीघा भूमि पर श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों, गाजर घास आदि की साफ सफाई कर पोधा रोपण हेतु इस धरा को हरा भरा बनाने हेतु संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद नीमच के संयुक्त तत्वाधान में गोपाल गौशाला परिसर में बुधवार दिनांक 24 जुलाई 2024 को हरियाली महोत्सव के तहत एक पोधा मां के नाम समारोह में शामिल मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश जैन, नगरपालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, जिला वन अधिकारी एस के अटोदे, डिप्टी कलेक्टर सी एस धार्वे, समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी संतोष जी चोपड़ा,गोपाल गौशाला अध्यक्ष पारसमल पटवा, निर्मल देव नरेला,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था जिला अध्यक्ष किशोर बागड़ी, संरक्षक डॉ यशवंत पाटीदार,अजय भटनागर, आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन थे, कार्यक्रम की शुरुआत में सर्व प्रथम संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक श्री नवीन कुमार अग्रवाल ने 1251 पोंधे रोपित हेतु किये गये कार्यों से अवगत कराया गया इसके पश्चात विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों से गोशाला परिसर में सहयोग का अनुरोध किया इसके पश्चात संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के जिला अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्था द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर वर्ष 2022 में प्रदेश सरकार द्वारा अशासकीय संस्था को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपए का अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, संस्था द्वारा विगत 10 वर्षों में ज़िले में कहा कहां पोंधे रोपित कर 50 हजार से अधिक पेड़ बनाने में सफलता की बात कहते हुए नीमच शहर में 4 नगर वन एवं 5 बाग बगीचे हरे भरे बनाएं गए से अवगत कराया गया इसके पश्चात गोपाल गौशाला के अध्यक्ष पारसमल पटवा ने परिसर को हरा भरा बनाने में पुर्ण सहयोग करने की बात कही तत्पश्चात समाज सेवी संतोष चोपड़ा ने कहा कि प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है, पर्यावरण की कमी से बढ़ता तापमान,जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग जैसी घटनाएं मानव जीवन के लिए घातक है, हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलें इस हेतु धरती मां को हरा भरा बनाने हेतु संकल्पित होना चाहिए, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है, इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे ने कहा कि दोनों संस्थाओं के सदस्य गण विगत 1 माह से गोपाल गौशाला परिसर में नियमित 3 से 4 घंटे श्रमदान कर इस परिसर को पोधा रोपण लायक़ बनाया इनके कार्यों को देखते हुए मुझे भी श्रमदान करने का अवसर मिला, संकल्प पर्यावरण संस्था स्वच्छता एवं पर्यावरण ही नहीं बल्कि शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग करती है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं कम है,नगरपालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने कहा कि सावन मास के पुण्य हरियाली महोत्सव में हम सभी मिलकर धरती मां को हरियाली की चादर बिछाएं, कोरोनाकाल में आप सभी को मालूम है कि शुद्ध वायु आक्सीजन की कीमत क्या है, मुफ्त की वायु का कर्ज हम सभी को एक पोधा मां के नाम रोपित कर उतरना होगा, अंत में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है नीमच जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं का राष्ट्र निर्माण में अच्छा सहयोग देखने को मिला है, हरियाली महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम हम सभी को लगाना है नीमच जिले में पोधा रोपण की शुरुआत में 10 हजार से अधिक चम्पा के पोंधे रोपित किए गए इसी कड़ी में भादवा माता से जवासा चोराहा तक 1201 पोंधे टी गार्ड सहित सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतो के सहयोग से लगाए गए हैं,23 जुलाई को शासकीय जाजु गर्ल्स कॉलेज कै सामने 1201 पोंधे नगरपालिका के सहयोग से लगाएं गये है इसी कड़ी में आज संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार फुलदार ओषधि के 1251 पोंधे रोपित किए जा रहे हैं, इस वर्षाकाल में हम सभी को इस धरा को संवारना है वृक्ष इस धरा का गहना है जो हमें फल, फुल, ओषधि ही नहीं बल्कि हमें जीवन जीने के लिए ज़हर पीकर शुद्ध वायु आक्सीजन प्रदान करते हैं, वृक्ष प्राणी जगत का जीवनदाता है जो पुजनीय है,जो प्रकृति का कर्ज है उसे हम सभी को मिलकर उतारना होगा, दोनों संस्था अच्छा कार्य कर रही है, शासन की ओर से जो भी सहायता मिल सकती है जरुर प्रदान की जायेगी, इस अवसर पर जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने बरगद,नीम, पीपल, जामुन, कटहल के पोंधे रोपित कर पौधा रोपण का शुभारंभ किया तत्पश्चात उपस्थित सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों ने एक पोधा मां के नाम रोपित किए गए , आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के पारस मल पटवा, निर्मल देव नरेला, विनोद जैसवार, मुकेश गुर्जर, सोनु नागर, विजय साल्वी, युवराज बोराना, राजकुमार नरेला, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक नवीन अग्रवाल, डॉ यशवंत पाटीदार,अजय भटनागर,जगदीश शर्मा,अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव चौहान,समाज सेवी गौरव चोपड़ा, बाबूलाल गोंड, रंजन स्वामी,आदि, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने किया अंत में संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });