BIG_NEWS : डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाऐं अरविंद कुमार ने किया सब जेल जावद का औचक निरीक्षण, जिला जेल नीमच के रिक्त भूमि पर गौशाला बनाने के प्रस्ताव भेजने के जेल अधीक्षक को दिए निर्देश, मंदसौर अधीक्षक जेल पी के सिंह भी रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2022, 7:25 pm Technology

नीमच । डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाऐं, अरविंद कुमार द्वारा जिला जेल नीमच व सब जेल जावद का औचक निरीक्षण किया गया। डी जी द्वारा निरीक्षण में दोनों जेलों के संवेदनशील स्थानों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । उक्त जेलों की व्यवस्थाओं से व बंदियों के अनुशासन के प्रति काफी प्रसन्नता व्यक्त की । जिला जेल नीमच के रिक्त भूमि पर गौशाला बनाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी को प्रदाय किए। डीजी के निरीक्षण के दौरान मंदसौर अधीक्षक जेल पी के सिंह भी मौजूद रहे। सब जेल जावद में डीजी महोदय ने की टीवी वितरण::
राष्ट्रीय संत उपाध्याय डॉ गौतममुनिजी की प्रेरणा से लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा उज्जैन संभाग की सभी जेलों में एलईडी वितरित करने का लक्ष्य बनाया गया है। मंदसौर और नीमच जिले में एलईडी वितरण के बाद बुधवार को डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाऐं, अरविंद कुमार की उपस्थिति में सब जेल जावद में 5 एलईडी टीवी वितरित की गई। इस अवसर पर टेस्ला टीवी कंपनी के डायरेक्टर और जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू एवं जेल प्रशासन से प्रभारी सहायक जेल अधीक्षक अंशुल गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह व्यवस्था राष्ट्रीय संत उपाध्याय गौतममुनिजी की प्रेरणा से डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाऐं, अरविंद कुमार के निर्देश पर की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });