KHABAR : शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में हर्षो उलाश के साथ मनाई गई जननायक बिरसा मुंडा की जयंती, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2022, 7:30 pm Technology

नीमच। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ डी एल अहीर एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एनके पाटीदार, डॉ वी के ओझा, डॉ जे के मांदलिया, डॉ आर सी मेघवाल, डॉ राजेश मुजाल्दा ने जननायक बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ डी एल अहीर ने जननायक बिरसा मुंडा जी को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए देश की आजादी में उनके योगदान एवं बलिदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं तथा प्रो अंकुर कनौजिया एवं डॉ राजेश मुजाल्दा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बिरसा मुंडा जी के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एनएसएस के स्वयंसेवक तथा एनसीसी कैडेट्स, डॉ आर के पेंसिया, डॉ कविता शर्मा, डॉ सविता पुरोहित, संजय पवार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, संध्या डूंगरवाल, डॉ मैना मालवीय, डॉ अंतिम बाला कन्नौज, डॉ पिंकी कौर, भारती तिवारी, लोकेश कुमारी एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश मुजाल्दा ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर अंकुर कनौजिया ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });