KHABAR : आज शहीद स्‍मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी कृति, पूर्व सैनिकों का सम्‍मान भी करेगी, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 26, 2024, 2:51 pm Technology

नीमच। कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति शहीद स्‍मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। साथ ही कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्‍मान भी संस्‍था की ओर से किया जाएगा। कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी एवं प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को संस्‍था कृति कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने पर कारगिल विजय दिवस मनाएगी। इस अवसर पर दशहरा मैदान क्षेत्र स्थित ज्ञान मंदिर विधि महाविद्यालय के समीप शहीद स्‍मारक पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी एवं शहीद सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को याद किया जाएगा। इसके उपरांत कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्‍मान भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृति संस्‍था के पदाधिकारी, सदस्‍य एवं पूर्व सैनिक परिषद के पदाधिकारी, सदस्‍य और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे। कृति परिवार के सदस्‍यों ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });