मंदसौर जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए सर्वधर्म समाज के आह्वान पर शुक्रवार को उज्जैयिनी का आयोजन किया गया। इसके चलते पूरा मंदसौर नगर बंद रहा। यहां सुबह से एक भी दुकान नहीं खुली। ऐसे में शहर के सभी लोग खेत खलिहान, पिकनिक स्पॉट पर परिवार सहित पहुंचे और खुले आसमान के नीचे दालबाटी चूरमा बनाकर भगवान को भोग लगाकर जिले सहित पूरे मालवांचल में प्रचुर बारिश की कामना की गई। गौरतलब है कि जिले में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है जबकि प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है। वहीं मंदसौर जिले में सुखे जैसी स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए पिछले दिनों नगर पालिका सभा हाल में सर्व समाज द्वारा बैठक के बाद 26 जुलाई को उज्जैयनी मानने का निर्णय लिया गया था। लिहाजा आज नगर वासियों ने पूरा नगर बन्द रख उज्जैयिनी मनाई और इंद्रदेव से प्रचुर बारिश प्रार्थना की।