नीमच। दिनांक 26 जुलाई 2024 को ग्राम कनावटी में राजस्थानी मेहतर समाज सेवा समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कनावटी सामुदायिक भवन में मेहतर , (वाल्मिकी ,)समाज के लोगो ने सरपंच सोनू सेन ,ग्राम पटवारी हरित जी वह ग्राम सचिव के साथ पेड़ लगाए ।सभी ने हर्षो उलास के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाया।वाल्मकी समाज की समिति के संरक्षक ओमप्रकाश कंडारा समिति उपाध्यक्ष राजाबाबू लोट कोषाध्यक्ष रमेश मेहरा ,सह कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य ,दिनेश घांवरी ,महेश छपरीबंद संदीप पंवार ,गोविंद कंडारा, भेरू कंडारा ,मनोज कंडारा अंकित कंडारा ,मधु आरजीया, सभी ने पेड़ लगाए ।