मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौपड़ गट्टे स्थित तंबाकू की दुकान से तीन अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जिससे जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मंगलवार सुबह सामने आया है। वीडियो में आरोपी तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर भागते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मनासा निवासी प्रकाश चंद्र पिता मदनलाल बाहेती की नगर के बीचोंबीच चोपड़ गट्टे में तम्बाकू की दुकान है। यहां रविवार को तीन अज्ञात बदमाश बाइक सवार होकर दुकान पर आए और समान खरीदने के नाम पर दुकानदार को बातों में उलझा कर दुकान में रखा मोबाइल और करीब ₹700 नगद राशि गल्ले से चुराकर फरार हो गए। जब तक दुकानदार को घटना का पता चला तब तक बदमाश फरार हो चुके थे उनकी काफी तलाश की और इसके बाद पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज। अब घटना के बाद आरोपियों का बाइक पर सवार होकर फरार होने का एक वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहचान कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।