BIG_NEWS : नीमच मनासा मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार एसयूवी कार बिजली पोल से टकराई, हादसा इतना भयानक की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 31, 2024, 11:26 am Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच मनासा मार्ग स्थित चंबल कॉलोनी के सामने बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर खाई में चली गई। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टकराने की वजह से सभी एयर बैग खुल गए। गनीमत यह रही कि कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, वे बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कार शहर के एक निजी होटल व्यवसाय की थी जो मनासा की ओर से नीमच की ओर आ रही थी। इसी दौरान कर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराती हुई खाई में घुस गई। कार राजस्थान पासिंग है, जिसका नम्बर Rj 28 UA 6027 है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में करीब तीन से चार लोग सवार थे। यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए विद्युत व्यवस्था भी बाधित हुई थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });