मंदसौर . बेटा साथ नहीं गया तो आरोपियों ने महिला से विवाद किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। वायडी नगर पुलिस के अनुसार मामला प्रीतम नगर गुराड़िया देदा का है। मोना (48) पति राजू लुहारिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा आरोपियों अभिषेक पिता पुष्कर बैरागी, तनीष पिता टीकमदास बैरागी, टीकम पिता सुंदरदास बैरागी के साथ नहीं गया। इस बात को लेकर विवाद हुआ व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच शुरू की है।