नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 4 अगस्त को रविवार को दो मैच खेले जावेंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे चर्चिल फुटबाल क्लब व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जावेंगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे मंडी व यंगमेन फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के श्री एच.एन. गुप्त, श्री नवीन अग्रवाल, श्री किशोर बागड़ी, श्री अजय भटनागर, श्री राजेन्द्र जारोली, श्री जगदीशचन्द्र शर्मा, श्री रमेश मोरे, डॉ. श्री राकेश वर्मा, श्री दुलीचंद कनेरिया, श्री जुजर भाई बोहरा व श्री राजकुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे। इस प्रकार 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे होने वाले दूसरे मैच में अतिथि के रूप में नपा की स्वच्छता चैम्पियन श्री तुषार लालका, श्री मितुल मित्तल, श्री लोकेश चांगल, श्री राजू नागेश्वर, श्रीमती रितु नागदा, श्रीमती लक्ष्मी प्रेमाणी, श्रीमती कमलेश मांदलिया, श्रीमती उषा शर्मा व वैशाली प्रजापति उपस्थित रहेंगे। नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है। स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा ईगल व नीमच सिटी का अगले दौर में प्रवेश नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में 03 अगस्त, शनिवार को दो मैच खेले गये। प्रथम मैच ईगल फुटबाल क्लब व सिटी युनियन के बीच खेला गया, जिसमें ईगल फुटबाल क्लब ने 1-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच नीमच सिटी व यंग स्टॉर फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नीमच सिटी ने 3-1 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नगरपालिक पार्षद योगेश कविश्वर, शशिकल्याणी, रामचन्द्र धनगर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के निर्णायक के रूप में मोहम्मद नासीर, राजेश निर्वाण, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद रईस, अब्दुल हमीद, तौसिफ खान ने अपने सेवाएं प्रदान की। संचालन दिनेश बैंस व पार्षद शशि कल्याणी ने किया। संबल योजना व ई-श्रमिकों को राशन की पात्रता के लिये आज भी लिये जाएंगे आवेदन नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिले के संबल योजना एवं ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को राशन की पात्रता जारी किये जाने के शासन के आदेश के पालन में नगरपालिका परिषद, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच नगर की सीमा में निवासरत् हितग्राहियों को राशन की पात्रता उपलब्ध कराने हेतु आवेदन नगरपालिका नीमच की राशन कार्ड शाखा में प्राप्त किये जा रहे हैं। पात्रता के आवेदन आज रविवार दिनांक 04 अगस्त 2024 को भी कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि संबल योजना व ई-श्रमिक के पंजीकृत हितग्राही परिवार की समग्र आईडी, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड एवं संबल योजना अथवा ई-श्रम का कार्ड लेकर नगरपालिका कार्यालय पहुंचे व शासन की योजना का लाभ उठावें।