KHABAR : जीते जी रक्तदान-मरने के बाद अंगदान, जागरूकता का संदेश देने लिए सरकारी हॉस्पिटल पर करवाई ग्रीन लाइटिंग,1300 लोगों ने ली अं शपथ, पढ़े खबर

MP44NEWS August 4, 2024, 3:23 pm Technology

राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में आमजन को जागरूक करने और जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए भीलवाड़ा के सभी हॉस्पिटल में आकर्षक ग्रीन लाइटिंग सजाई गई है। इसके साथ ही भीलवाड़ा के चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। इसके तहत चिकित्सा विभाग द्वारा करीब 1300 से अधिक लोगों को अंगदान के प्रति शपथ दिलवाई गई है । साथ ही इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करवाए जा रहे हैं। जिससे लोगों में ज्यादा से ज्यादा अंग दान के प्रति जागरूक हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले में अंगदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जीते जी रक्तदान , मरने के बाद अंगदान का संदेश लोगों तक पहुंचा जा रहा है । यदि किसी व्यक्ति का कोई अंग खराब हो जाता है। तो अंगदान करने के बाद उसे नया जीवन दिया जा सकता है। इसके तहत शपथ कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जा रहे हैं। हमने 1300 से अधिक लोगों को अंगदान करने के प्रति शपथ दिलवाई है और ये कार्यक्रम लगातार जारी है । लोगों में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य पर हमने भीलवाड़ा के सभी राजकीय हॉस्पिटल और बीमा हॉस्पिटल में ग्रीन लाइटिंग करवाई गई है। जो हमारा अंगदान का लोगो है। ताकि लोगों में अंगदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आ सके।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });