KHABAR : राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75वें स्थापना वर्ष को यादगार बनाने के लिए NCC डायरेक्टेट मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टेट द्वारा रैली निकाली, साईकिल से नीमच से भोपाल के लिए हुए रवाना

MP44NEWS November 19, 2022, 4:50 pm Technology

राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75वें स्थापना वर्ष को यादगार बनाने के लिए NCC डायरेक्टेट मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टेट द्वारा अपने अधीन आने वाले सभी ग्रुप मुख्यालयों को ऐतिहासिक साइकिल रैली आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 75 NCC कैडेट्स साइकिल रैली के माध्यम से 25 नवम्बर को भोपाल पहुंचेंगे। इसके तहत इंदौर ग्रुप का नेतृत्व करते हुए नीमच स्थित 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी NCC ने आज शनिवार को शहीद पार्क नीमच से कमान अधिकारी ले.कर्नल रिज़वान ख़ान और मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ आईएएस गुरुप्रसाद के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण करने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली को रवानगी दी गई। नीमच से चलने वाली इस साइकिल रैली में मंदसौर-रतलाम नीमच के 15 कैडेट्स शामिल हुए है। इन कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण नशा मुक्ति यातायात नियमों का पालन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जन जागरूकता का संदेश देने का कार्य भी किया जा रहा है।इस मौके पर नीमच के भाजपा ज़िला अध्यक्ष पवन पाटीदार स्टॉफ 5 एमपी एनसीसी कंपनी, इंचार्ज एनसीसी पीजी कॉलेज डॉ.महेन्द्र कुमार शर्मा, एनसीसी इंचार्ज स्प्रिंगवुड स्कूल कुलदीप सिंह चंद्रवात सहित समस्त पदाधिकारी पूर्व सैनिक परिषद उपस्थित रहे। शहीद स्मारक पार्क में सैनिक संगठन द्वारा कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिक पूर्व जिला अध्यक्ष सैनिक संगठन के सुनील कीलोरियां पूर्व व जिला सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह चौहान, संगठन के संरक्षक कैप्टन आरसी बोरीवाल, सैनिक संगठन के प्रदेश मंत्री छतर सिंह गहलोत ,स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर स्वप्निल वधवा द्वारा एनसीसी की साइकिल रैली के साथ 5 किलोमीटर(जेतपुरा चौराहा से भाटखेड़ा चौराहा) बाईपास हाईवे पर दौड़ लगाकर बच्चों का प्रोत्साहन और उत्साह बढ़ाया।

यह आयोजन प्रदेश स्तरीय है जिसमे नीमच, भिंड ,छत्तरपुर, बालाघाट, बैतूल और भोपाल के 75 कैडेट्स को साइकिल के माध्यम से 25 नवंबर को भोपाल पहुँचना तय किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });