BIG_NEWS : नगर पालिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत बुधवार को होंगे दो मैच, प्रथम मैच में भिड़ेंगे नीमच ब्रदर्स फुटबाल क्लब व हीरोज फुटबाल क्लब वही दूसरे मैच में एनएफए फुटबाल क्लब व मंडी फुटबाल क्लब, पढ़े खबर

MP44NEWS August 7, 2024, 1:39 pm Technology

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान में 2 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 7 अगस्त बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे नीमच ब्रदर्स फुटबाल क्लब व हीरोज फुटबाल क्लब के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच दोपहर 3 बजे एनएफए फुटबाल क्लब व मंडी फुटबाल क्लब के बीच खेला जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए नपा के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा तथा डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त की दोपहर 1 बजे होने वाले पहले मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी अशफाक भाई बोहरा, रविन्द्र मेहता, दिनेश पटेल, राजेश जैन, श्रीचंद वर्धानी, मनीष (पप्पू), सुधीर (गिरनार), संभव जारोली, विनोद छाबड़ा, मुकेश जेठानी व दोलतराम चारण उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दोपहर 3 बजे होने वाले दूसरे मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन, भुपेन्द्र गौड़, श्याम गुर्जर, गौरव तिवारी, विवेक खण्डेलवाल, विमल कांठेड़, मुकेश सहारिया, संजय यादव, दीपक खताबिया, भारतसिंह सौलंकी, राहुल जैन व राकेश सोन उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है। फ्रेण्डस युनियन व ग्वालटोली का क्वार्टर फायनल में प्रवेश- आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में 06 अगस्त मंगलवार को दो मैच खेले गये। प्रथम मैच सिटी स्पोर्ट्स व फ्रेण्डस यूनियन फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मुकाबले में दोनों टीम 1-1 की बराबरी रही। मैच का निर्णय ट्रायबेकर से किया गया, जिसमें फ्रेण्डस युनियन फुटबाल क्लब ने विजयश्री हांसिल कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच ग्वालाटोली फुटबाल क्लब व ईगल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें ग्वालटोली फुटबाल क्लब ने 4-0 से विजयश्री हांसिल कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });