नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान नीमच पर 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 8 अगस्त गुरूवार को दो मैच खेले जावेंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे आदर्श एवं एनएफसी फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेंगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे अहीर युनिर्वसल व नीमच सिटी फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेगा।