KHABAR : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया को सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर सोपा ज्ञापन, पढ़े खबर

MP44NEWS August 8, 2024, 12:47 pm Technology

नीमच- नीमच जिले के सफाई कर्मचारीयों की समस्या को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले ने नगरीय प्रशासन आवास विभाग भोपाल पहुंच प्रताप करोसिया अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (कैबिनेट मंत्री दर्जा) से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा जिसमें नीमच जिले के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि नगरपालिका नीमच मैं कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिनांक 1 से 5 तारीख तक वेतन दिलाया जावे जिले में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को 1 वर्ष से ज्यादा होने पर भी उनकी पेंशन आज तक स्वीकृत होकर चालू नहीं हुई है उसको भी तुरंत चालू करवाई जावे ताकि कर्मचारी को परिवार के भरण पोषण में कठिनाई उत्पन्न ना हो जिले में सेवानिवृत हुए सफाई कर्मचारियों के एक सदस्य को मानवीय आधार पर दैनिक वेतन भोगी मस्टर कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाता है परंतु 1 वर्ष बीत जाने पर भी सेवानिवृत कर्मचारियों के परिवार की नियुक्ति नहीं की गई है ऐसे में मानवीय आधार पर वेतन भोगी के रूप में ऐसे लोगों को जल्द से जल्द नियुक्त कराया जावे ओर शासन के आदेश अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को विनियमितिकरण का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है और ना ही विनियमितीकरण किया जा रहा है उन्हें भी जल्द से जल्द विनियमितीकरण कराया जावे कोरोना काल में नगर पालिका में नियुक्त किए गए सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का इपीएफ कटोतरा नहीं किया गया है ऐसे में उसे भी जल्द से जल्द इपीएफ कठोरता कराया जावे साथ ही नगरपालिका में विनय मित से नियमितीकरण किए गए 64 कर्मचारियों को नियमित करण के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है ऐसे में उसे भी नियमितीकरण के अनुसार भुगतान दिलया जावे व समाज के शिक्षित कर्मचारी जो सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त है उनको योग्यता के अनुसार नगर पालिका में कार्य दिलाया जावे जिले में समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सफाई कर्मचारी के 50 नवीन पदों पर भर्ती कराया जावे एवं समाज की बैठक ओर सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक भूमि चिन्हित कर एक महर्षी वाल्मिकी मांगलिक भवन का निर्माण कराया जावे। इन सभी बिंदुओं पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले ने प्रताप करोसिया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (कैबिनेट मंत्री दर्जा) का ध्यान आकर्षित करा समस्त बिंदुओं को हल करने की मांग की जिस पर अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने सभी मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश खरे, अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु भारती व सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के प्रमुख संगठनों के सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });