नीमच - गौशाला की अनियमितताए व डाराने धमकाने की बात को लेकर बड़ी संख्या में गौभक्त कलेक्टर कायार्लय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा और उचित कदम उठाने सहित कार्यवाही करने की मांग की गौभक्त नवीन वर्मा, मोहित गोयल, रोशन वर्मा, रवि ठडानी, रवि जैन द्वारा सौपे गये ज्ञापन में बताया गया की हमने मित्रो का एक समुह बना रखा है जिसमें आपसी साहयोग राशि से रोजाना किसी न किसी गौशाल में चारे की ट्रॉली पहुंचायी जाती है, इसी क्रम के चलते दिनांक 06-08- 2024 हरे चारे की ट्रॉली ग्राम केलुखेड़ा की आर्दश गौशाला पहुंचायी लेकिन वहा की हालत बहुत दयनीय थी किचड़ चारो तरफ फैला था इंसान अंदर भी नहीं जा सकता है ऐसी हालत थी जिसका विडियो हमारे पास मौजुद है, वहीं ज्ञापन में बताया गया की इसी अनमियता के चलते हम उस गौशाला पर अगले दिन दिनांक 07-08-2024 गये जहाँ हमने पाया की चार बछड़े मर चुके है, और गाय का पैर सड़ रहा है जिसका लाइव विडियो बनाकर सभी सौशल मिडिया पर प्रसारित किया गया मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अध्यक्ष या संचालक कोई भी मौजुद नहीं था, तभी सामने वहा की दिवार पर महिला अध्यक्ष का मोबाईल नम्बर लिखा था हमने उनसे सम्पर्क करा तो उन्होने बताया कि मेरी तबियत ठीक नहीं है जिससे मैं गौशाला नहीं आ सकती, हमने वहाँ किसी गाँव के व्यक्ति से पुछा की गौशाला कौन संचालित करता है तो पता चला परमेश्वर नाम का व्यक्ति जो अध्यक्ष महोदय का पति है वह संभालता है हमने परमेश्वर से सम्पर्क किया तो उसने बताया की मैं नीमच हूँ और गाड़ी चलाता हूँ अभी नहीं आ सकता जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग हमारे पास मौजुद है, वो विडियो बनाकर हम नीमच चले गये फिर नीमच आने के बाद परमेश्वर का फोन आया की आपने मजदुरो को गाली बकी और हमें रात भर से फोन लगा कर परेशान कर रहा तथा बोल रहा है कि सब के नाम बताओ, गौशाला के सम्पुर्ण घटनाक्रम का विडियो हमारे फोन पर मौजुद है। वहाँ पर कोई भी महिला नहीं थी ना ही संचालक था और ना ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजुद था. और इस परमेश्वर द्वारा बार-बार फोन लगा कर धमकाया जा रहा है. जिससे ज्ञापन सौपकर मांग की गई की हमारे खिलाफ कोई भी झुठा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाए और गौशाला जिस दयनीय स्थिति से गुजर रही है उसको सुधारने के लिये उचित कदम उठाकर कार्यवाही की जाए