मंदसौर शिवना किनारे स्थित ग्राम रामनगर (चौसला) व मंगरोला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पात्र छात्र-छात्राओं को जिला संस्कृत प्रभारी दिनेश पालीवाल के आग्रह पर समाजसेवी ज्ञानचंद पोखरना (रंगवाला) ने 51 गणवेश प्रदान की। शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर में जनपद सदस्य नानालाल गोदा, जनशिक्षक अखिलेश मेहता, प्रदीप पाटीदार व अन्य ने गणवेश वितरित की। साथ ही शिक्षा मे गुणात्मक सुधार हेतु विद्यालय के दोनों शिक्षकों द्वारा स्वयं के खर्च से ग्यारह हजार रुपए की एलईडी टीवी की व्यवस्था की। गणवेश वितरण के दौरान मौजूद शिक्षक व अन्य।