भैंसोदामंडी| मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रसारण नगर में भी किया गया। नगर परिषद भैंसोदा द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। एलईडी पर सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी लाड़ली बहनों ने देखा। इस दौरान लाड़ली बहनों ने जन प्रतिनिधियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन भी मनाया। इसके बाद अतिथियों ने 10 पौधे लगाए व इनके संरक्षण की जिम्मेदारी दी। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री पौराणिक, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, भैंसोदा मंडल अध्यक्ष सौदान गुर्जर, महा मंत्री प्रहलाद सिंह हाड़ा सहित अन्य मौजूद थे।