वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष के पद पर मनोज माहेश्वरी को नियुक्त किया गया। वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक में जिला प्रभारी विजय मुच्छाल द्वारा मनोज माहेश्वरी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन देकर सर्वसम्मति से पारित किया। जिला बैठक में प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल ,संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल व जिला प्रभारी विजय मुच्छाल (जावद), सह प्रभारी दिलीप बांगड़ (जावद )आदि उपस्थित थे ।