KHABAR : श्रावण सोमवार पर चांदी की पालकी में सवार होंगे चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव और नंदी पर उमा महेश देंगे दर्शन, पढ़े खबर

MP44NEWS August 11, 2024, 3:44 pm Technology

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण मास में 12 अगस्त सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेगें। सवारी के साथ घासी जनजातीय समूह के कलाकार नृत्य प्रस्तुत करते हुए शामिल होंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण मास की चौथी सवारी सोमवार को निकलेगी। चौथी सवारी के साथ नंदी पर उमा महेश स्वरूप के दर्शन भक्तों को होगेंं। सवारी प्रारंभ होने के पहले सभामंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। पूजन के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान भगवान को सलामी देंगे। यहां से सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, गोपाल मंदिर पटनी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर आएगी। बाबा महाकाल की सवारियों के साथ भजन मंडलियों के साथ ही इस बार से प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनजातीय कलाकार भी अपनी पारंपरिक प्रस्तुति देते हुए शामिल हो रहे है। सोमवार को सीधी जिले की घासी जनजातीय समूह द्वारा घसियाबाजा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });