निंबाहेड़ा - में सर्व सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के साथ हो रही हिंसा और यौन उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम विकास पंचोली को ज्ञापन दिया गया। सर्व सनातन समाज के प्रतिनिधि विक्रम आंजना ने बताया कि इस अवसर पर नगर के प्रमुख जिम्मेदार नागरिकों द्वारा मंडी चौराहा स्थित उद्यान से एक रैली निकाली गई, जो नगर के विवेकानंद चौराहा, कैंची चौराहा, चंदन चौक, मण्डी चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप स्मारक के पास पहुंची। स्मारक के समीप सभा को विक्रम आंजना, हिंदू जागरण मंच के बबलू माली, गो भक्त पंडित राधेश्याम सुखवाल एवं मोहन लाल आर्य ने संबोधित किया। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तत्पश्चात रैली उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा पहुंची। उपखंड अधिकारी कार्यालय में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के सामने पंकज कुमार झा ज्ञापन पढ़ा। विधायक कृपलानी ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवैध बंग्लादेशियों को पहचान कर राज्य से बाहर करवाने का काम भी करेंगे। सर्व सनातन समाज द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ये रहे मौजूद इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, सत्य नारायण माली, बबलू माली, अभिमन्यु पाटीदार, पवन वीरवाल, मदन सुखवाल,अनुराग शारदा, केसरीमल सुथार, शिवलाल आंजना, रवींद्र साहू, अधिवक्ता रणवीर सिंह, गणपत सुखवाल, सत्यनारायण जोशी, डॉ. बालमुकुंद भट्ट, भूरालाल तेली, अशोक श्रीमाली सहित नगर के विभिन्न संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, आर्य समाज, भारत स्वाभिमान न्यास, कल्लाजी वेद पीठ, श्रीराम गौशाला संस्थान ब्रह्मा कुमारी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, पेंशनर समाज, अखिल भारतीय साहित्य परिषद आदि संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।