नीमच - जेएसजीआईएफ प्रथम सेवक अमीष दोशी के कुशल नेतृत्व में जेएसजी फेडरेशन सप्ताह (आश्रय सेवा पखवाडा) दिनांक 04/08/2024 से 18/08/2024 तक विभिन्न सेवा प्रकल्पो के माध्यम से ग्रुप द्वारा मनाया जा रहा है। जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान अध्यक्ष आशा सांभर ने बताया इसी तारतम्य में जीवदया योजना ‘अनुकम्पा‘ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आश्रय सेवा पखवाड़ा के कमेटी चेयरमेन उपेन्द्र भाई मोदी के मार्गदर्शन में फेडरेशन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच द्वारा जीवदया गौधाम पर आयोजित किया गया ।उसमें गायों को चारा ग्रुप अध्यक्ष आशा सांभर के सहयोग से व गुड़ संगिनी उड़ान अध्यक्ष अनीता आंचलिया के सहयोग से तथा खली ग्रुप दम्पति सदस्य डा .एम एल जैन के सहयोग से किया गया। पक्षियों को दाना व खरगोश को सब्जियां खिलाई गयी। इस सेवा पखवाड़ा में देशभर में जीवदया योजना ‘अनुकम्पा‘ के अंतर्गत ग्रुप अनेक प्रकार की गतिविधियां वृक्षारोपण मानवता की सेवा जैसे प्रकल्प किये जा रहे हैं । जीवदया मुकपशुओं का पशु-पक्षीयों को अभयदान दिलवाना सहित अन्य जीवदया के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रुप उड़ान संरक्षक मुकेश आंचलिया अध्यक्ष आशा सांभर संगिनी उड़ान अध्यक्ष अनीता आंचलिया मिडिया प्रभारी बंटु धनश्याम बाफना निलेश मारू, लक्षिता बाफना भावना कांठेड़ मंजु सहलोत ललीता मोगरा, हर्षिता मोगरा, समता मारू आदि दम्पति सदस्य उपस्थित रहे।