KHABAR : शाही सवारी के पीछे-पीछे चलता रहा सफाई अमला, भोलेनाथ की सवारी के आगे बढ़ते ही सड़कें हो गई साफ,पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 13, 2024, 1:05 pm Technology

नीमच - नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा शहर को साफ सुथरा रखने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नये-नये नवाचार किये जा रहे हैं। स्वच्छता हेल्पलाइन के बाद अब शहर में सावन माह के चौथे सोमवार को निकली नीमच के राजा किलेश्वर महादेव की शाही सवारी के पीछे-पीछे सफाई अमले ने सफाई कर अनुकरणीय मिसाल पेश की। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा के मार्गदर्शन तथा मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के निर्देश व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के नेतृत्व में चौथे सावन सोमवार को निकली भगवान किलेश्वर महादेव की शाही सवारी में जगह-जगह फूलांे से हुए स्वागत व स्वल्पाहार से सड़कांे पर फैली फूलों की पंखुड़ियों व अन्य वेस्ट सामग्री को उठवाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा की अगुवाई में अविनाश घेंघट की टीम को तैनात किया। सफाई अमले की यह टीम शाही सवारी के पीछे-पीछे चलती रही और जैसे-जैसे शाही सवारी आगे-आगे बढ़ती रही, वैसे-वैसे नपा के सफाई अमले की विशेष टीम सड़क की सफाई कर स्वच्छता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते दिखाई दी, जिसकी नागरिकों ने मुक्त कंठ से सराहना की

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });