KHABAR : कलेक्टर हिमान्‍शु चंद्रा ने नीमच में पदभार संभाला, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 13, 2024, 6:39 pm Technology

नीमच - नवागत कलेक्टर हिमान्‍शु चंद्रा ने मंगलवार 13 अगस्‍त 2024 को नीमच जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद का पदभार संभाल लिया है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा। ज्ञातव्य हो कि, शासन द्वारा नीमच में पदस्थ कलेक्टर दिनेश जैन का स्थानांतरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल कर दिया गया हैl नवागत कलेक्टर हिमान्‍शु चंद्रा इसके पहले भोपाल जिले के अपर कलेक्टर के पद का दायित्व संभाल चुके हैं। शासन द्वारा उन्हें नीमच जिला कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया हैl वर्ष 2015 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चन्‍द्रा जिला पंचायत सीईओ व अपर कलेक्‍टर इंदौर, जिला पंचायत सीईओ छतरपुर, एसडीएम सोंसर, छिंदवाडा, ईटारसी, होशंगाबाद सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। इसके पहले कलेक्‍टोरेट नीमच पहुचने पर एसपी अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर रश्मि श्रीवास्‍तव, चंद्रसिह धार्वे, संजीव साहू, किरण आंजना, एसडीएम राजेश शाह, डॉ.ममता खेडे एवं पवन बारिया तथा जिला कोषालय अधिकारी बृजमोहन सुरावत ने नवागत कलेक्‍टर चंद्रा को पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });