मल्हारगढ़ - सावन के चौथे सोमवार को चोमुखेस्वर महादेव मंदिर से भगवान चोमुखेस्वर् महादेव की सवारी निकली चोमुखेस्वर महादेव बग्गी में बैठकर नगर भ्रमण पर निकले सवारी नगर के प्रमुख चौराहों गांधी मार्ग से बाबा विश्वनाथ मंदिर होते हुए अंबेडकर चौराह से बस स्टैंड देवरा चौक भावानिमाता होते हुए पटेल मार्ग से लक्ष्मी कांत मंदिर होते हुए वापस चोमुखेस्वर मंदिर पहुंची इस बीच बाबा विश्वनाथ मंदिर पर खीर का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे वार्ड नंबर 11 गांधी मार्ग बाबा विश्वनाथ मंदिर पर वहां की समिति सदस्यों द्वारा आरोग्य भारती मलागढ़ तहसील संयोजक डा जितेन्द्र गेहलोत, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा योगेश कछावा, प्रमुख मंडी व्यापारी प्रेमचंद गोयल, कैलाश फरक्या रमेश चौहान, मोनू गोयल, नगर के प्रमुख किराना व्यापारी अजीत गोयल, उमेश गोयल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और चोमुखेस्वर मंदिर समिति के सदस्य भूरालाल शाहू, कंवर लाल शाहू बी, भीमा राठौर, गोपाल कसोदनिया, हरीश शाहू, मुकेश हेतवार, शिव लाल राठौर, कमलेश हेतवार, सुनिल शर्मा सैकड़ों की संख्या मे माता बहिनों ने भाग लिया और सभी चौराहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया