KHABAR : सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र के स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 14, 2024, 6:26 pm Technology

नीमच :- सीआरपीएफ नीमच के ग्रुप केन्द्र के 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में संध्याकाल के समय मुख्य अतिथि रेबिका एम सिमटे, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष, नीमच द्वारा अपने कर कमलों से रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया । इस मौक पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि रिंकू राठौड, जे.आई.टी.ओ, नीमच (महिला विंग) भी मौजूद रही । संध्याकाल के समय खचाखच भरे ग्रुप केन्द्र, नीमच स्थिति ऑपन थियेटर में जवानों, महिलाओं तथा बच्चों इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बने और उनके द्वारा भव्य, आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ पेश की गई । बताते चले कि सी.आर.पी.एफ कैम्प में देश के विभिन्न प्रांतों से जवान एवं उनके परिवारजन आवासरत है, इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रादेशिक एवं संगीत की प्रस्तुतियाँ स्वभाविक थी । जिसमें आर.टी.सी, नीमच के प्रतिभागियों द्वारा असम राज्य के विख्यात बीहु नृत्य की उमदा झलकियां प्रस्तुत की गई । जहाँ दूसरी ओर महिलाओं द्वारा विशेष तरह की पोशाक जिसमें कांच के टुकडों और जरी-गोटे से तैयार राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध नृत्य शैली घूमर और झूमर प्रस्तुत कर वातावरण को ओतप्रोत सा कर दिया । यहां तक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरे प्रांतो से मौजूद दर्शक भी राजस्थान लोकनृत्य पर थिरकने को मजबूर हो गये । कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति आधारित प्रस्तुति प्रस्तुत कर समा बांध दिया । इस अवसर पर डी.आई.जी एस.एल.सी खुप, ग्रुप केन्द्र,नीमच, ब्रिगेडियर रिटायर्ड अनमोल सूद, डी.आई.जी, आर.टी.सी, नीमच, डी.आई.जी राम कृष्ण, रेंज कार्यालय, नीमच, भी मौजूद रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के समाप्ति के बाद प्रतिभागियों के सराहनीय प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा यथोचित मान-सम्मान भी दिया गया । इस प्रकार सीआरपीएफ कैम्प एक भव्य, अद्भुत एवं स्मरणीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का साक्षी बना ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });