नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक बच्चों द्वारा देशभक्ति की प्रेरणा खुबसूरत प्रस्तुति दी गई। स्कूल को केसरिया, हरा, सफेद रंग के गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने आर्कषक नृत्य नाटिका राष्ट्र-भक्ति से ओत प्रोत कविता प्रस्तुत की । इस दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारो से गूंज उठा। बच्चो ने देश रंगीला गाने की मधुर धुन पर मनमोहक प्रस्तुति दिया। जिसमे मुख्य अतिथि तृप्ति दुआ, कीर्ति ढींगरा और हेमांगिनी त्रिवेदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी शामिल हुए बच्चों का हौसला अफ़साही की | प्रदीप कुमार पांडे ने झंडा वंदन कर देश को आजाद करने वाले अमर सपूतों को याद करते हुए की। संस्था की निर्देशिका महोदय डॉ.गरिमा चौरसिया ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह, देशभक्ति का संचार करता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋतु भटनागर और मोहिनी पंचोली ने किया |