KHABAR : निंबाहेड़ा में डॉक्टरों ने किया ओपीडी का बहिष्कार:रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप का जताया रोष, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

MP44NEWS August 17, 2024, 3:45 pm Technology

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप के मामले में राजस्थान के डॉक्टर भी अब न्याय के लिए विरोध पर उतर आए हैं। ऐसे में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है। निम्बाहेड़ा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिले के सबसे बड़े दूसरे नंबर के हॉस्पिटल राजकीय जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा अस्पताल में डॉक्टर आए तो सही लेकिन ओपीडी में मरीजों को नहीं देख रहे है। डॉक्टर्स ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाएं शुरू रखी। डॉक्टर्स ने कहा की जल्दी ही मामले में कोई बढ़ा एक्शन नहीं लिया गया तो सभी डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाओं का भी बहिष्कार कर देंगे। पीएमओ कमलेश बाबेल ने कहा कि आज ही राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने सूचित किया है कि डॉक्टर्स ओपीडी बहिष्कार किया गया। ओपीडी में युटीवी के दो डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे है। कोलकाता की घटना को लेकर बहिष्कार किया गया है। सभी डॉक्टर हॉस्पिटल में ही है वह इमरजेंसी के लिए तत्पर काम करने के लिए तैयार है। आज डॉक्टर्स ओपीडी में नहीं रहेंगे लेकिन आपातकालीन सेवाएं देते रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });