KHABAR : भारतीय किसान संघ का जिला निर्वाचन संपन्न, सुरेशचंद धाकड़ बने अध्यक्ष, विष्णु प्रसाद नागदा बने जिलामंत्री, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 17, 2024, 5:33 pm Technology

नीमच - भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने जिला कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर बताया कि भारतीय किसान संघ जिला नीमच का जिला सम्मेलन गायत्री प्रज्ञापीठ भोलियावास पर दिनांक 16 अगस्त को क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी , प्रांत उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार (प्रांत से भेजे गए निर्वाचन अधिकारी ), जिले के प्रभारी रघुनंदन पाटीदार ,संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें नीमच जिले का जिला निर्वाचन भी संपन्न हुआ । जिला सम्मेलन का शुभारंभ भगवान बलराम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत श्रीफल और साफा बांधकर किया गया । क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चौधरी ने उद्बोधन में बताया कि भारतीय किसान संघ विश्व में किसानों का सबसे बड़ा संगठन है भारतीय किसान संघ में एक पारिवारिक भावना है भारतीय किसान संघ में निर्वाचन के बाद पद नहीं दायित्व सौंपा जाता है जो जवाबदारी दी जाती है उससे व्यक्ति जवाबदार बनता है ।आज देश की लगभग 70 करोड़ आबादी किसान परिवार की है। इसलिए किसानों को संगठित होने की आवश्यकता है संघ शक्ति कलियुगे सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ ने दिया ।उसके बाद जिला मंत्री विष्णु प्रसाद नागदा ने अपने 3 वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।जिला प्रभारी रघुनंदन पाटीदार ने ग्राम समिति की आवश्यकता ,ग्राम समिति के कार्य एवं जिले के हर गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति का निर्माण करने की बात कही । जिला सम्मेलन को संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ने भी भारतीय किसान संघ की रीति नीति बताई। द्वितीय सत्र में प्रांत से भेजे गए निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री दयाराम जी पाटीदार ने वर्तमान जिला कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की। जिसमें सर्व सहमति से संरक्षक मंडल में राधेश्याम धनगर कनावटी, मांगीलाल पाटीदार कनावटी ,जगदीश पाटीदार जिरमिर बनाए गए । जिला अध्यक्ष सुरेशचंद्र धाकड़ भोलियावास एवं विष्णु प्रसाद नागदा रेवली देवली को जिला मंत्री चुना गया। अन्य पदाधिकारी जमनालाल पाटीदार उपाध्यक्ष, हरी विलास पाटीदार उपाध्यक्ष ,भंवर सिंह चंद्रावत सह मंत्री, दिनेश पाटीदार सह मंत्री , निलेश पाटीदार कोषाध्यक्ष , विष्णु देव शर्मा युवा वाहिनी संयोजक , रामगोपाल धाकड़ प्रसार प्रचार प्रमुख , अरविंद जैन जैविक प्रमुख , नंदकिशोर नागदा पशुपालन प्रमुख, दशरथ पाटीदार जलआयम प्रमुख ,विलास पाटीदार मंडी प्रमुख ,प्रभुलाल धनगर विधि प्रमुख , रामगोपाल धाकड़ बिजली प्रमुख , जगदीश पाटीदार राजस्व प्रमुख ,बाबूलाल धाकड़ सहकारिता प्रमुख ,राधेश्याम धाकड़ बीज प्रमुख रामनिवास पाटीदार पर्यावरण प्रमुख सभी को दायित्व सोपा गया। जिला सम्मेलन में मनासा तहसील अध्यक्ष पप्पू लाल गुर्जर, नीमच तहसील अध्यक्ष कैलाशचंद पाटीदार, जीरन तहसील अध्यक्ष दौलत राम पाटीदार ,जावद तहसील अध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ आदि कई किसान बंधु उपस्थित थे । नवनिर्वाचित पुरी जिला टीम एवं सभी किसान बंधुओ ने एक वाहन रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता चौराहे पहुंचकर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । प्रज्ञापीठ भोलियावास पर सभी पदाधिकारी ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया । जिला सम्मेलन का संचालन तहसील मंत्री बाबूलाल धाकड़ ने किया उक्त जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रामगोपाल धाकड़ ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });