 
      
     
     
                                              उज्जैन - आरक्षण बंटवारे से संबधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में एससी-एसटी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया है। उज्जैन में भी बंद का मिला-जुला असर रहा। विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकाल कर शहर बंद कराने की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। अजाक संगठन के पदाधिकारी व एससी एसटी के लोगों ने टावर चौक फ्रीगंज क्षेत्र में दुकान बंद कराईं। इसी दौरान दुकानदार और बंद समर्थक के बीच बहस भी हुई। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में व्याप्त रोष के वजह से 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके समर्थन उज्जैन में विभिन्न संगठनों द्वारा शहर बंद कराने का आव्हान किया है। संगठनों द्वारा रैली निकाल कर प्रतिष्ठान व दुकानें बंद कराई जाएगी। इधर, बुधवार को सुबह से ही प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के साथ ही वज्र वाहन तैनात किए हैं। पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। हालांकि सुबह खान-पान की दुकानें खुल चुकी हैं। वहीं, बड़े प्रतिष्ठान देर से खुलते हैं। यातायात के साधन भी निरंतर चल रहे हैं। वहीं, विभिन्न संगठनों द्वारा स्कूल-कॉलेज के साथ ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दुकानें व बाजार बंद कराने का निर्णय लिया है। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों में भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय बौद्ध महासभा, भीम सेना, सर्व बैरवा समाज संगठन, सर्व रविदास समाज संगठन है। संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा।