नीमच के मनासा, डिकेन व पालसोड़ा आउटसोर्स चिकित्सा विभाग के सफाई कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है और ना ही उनका पीएफ खातों में जमा किया जा रहा है। जिसके निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को सफाई कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक मांग पत्र नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि वह लोग ब्लॉक मनासा, डिकेन व पालसोड़ा में चिकित्सा विभाग के अंतर्गत अस्थाई कर्मचारी के रूप में पिछले 9 सालों से सफाई कर्मचारियों के पद पर कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में भी सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य किया है। चिकित्सा विभाग ने कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण सभी कर्मचारियों को अपने भरण-पोषण करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सभी कर्मचारी समय पर विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
अस्थाई कर्मचारियों के पीएफ भी खाते में नहीं जमा कराए जा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी अस्थाई कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत रखा जाए और पिछले 4 महीने का बकाया वेतन देने के साथी हर महीने समय पर वेतन दिया जाए।