निंबाहेड़ा - सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मंगलवार को हुए गैस रिसाव के बाद बुधवार को स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई। बुधवार को एसडीएम विकास पंचोली ने प्लांट का निरीक्षण किया और वहां ग्रामीणों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गैस की गंध या लीक की सूचना नहीं मिली और सभी ग्रामीण व मवेशी सुरक्षित पाए गए। उन्होंने प्लांट के पानी के टैंक का भी निरीक्षण किया और सभी परिस्थितियों को सामान्य बताया। इस बीच, अस्पताल में भर्ती सात कार्मिकों को बुधवार को छुट्टी दे दी गई, क्योंकि वे सभी पूर्णतः स्वस्थ हो चुके थे। दिनभर नगरपालिकाकर्मी, कोतवाली पुलिस का जाप्ता, उपखंड व पंचायत समिति के कर्मचारी सीवरेज प्लांट की निगरानी में तैनात रहे। शाम को कोतवाली सीआई रामसुमेर मीणा ने भी प्लांट का निरीक्षण किया। सामान्य स्थिति देखते हुए सभी अतिरिक्त कर्मचारियों को हटा दिया गया और प्लांट के आसपास के निवासी अपने घरों को लौट गए। मंगलवार की घटना में प्लांट के आसपास के पेड़ों की पत्तियां गैस के प्रभाव से जल गई थीं, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है।