मंदसौर - आधा सावन सूखा रहने बाद अब भादो की शुरुआत में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम जानकारों ने अगले तीन-चार दिन कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटों में जिले में 5 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई। अब तक जिले को औसत बारिश 22.33 इंच (567mm) दर्ज की गई है। जिले के कुछ स्थानों पर आज भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, 'बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। वर्तमान में एक्टिव एक अन्य लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी अगले 2 दिन बारिश का दौर बना रहेगा। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 22.33 इंच (567.4 एमएम) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1300.23 फीट पहुँच गया है। मंदसौर- 391 एमएम सीतामऊ- 615 एमएम सुवासरा- 686 एमएम गरोठ- 572 एमएम भानपुरा- 546 एमएम मल्हारगढ़- 404 एमएम धुंधडका- 512 एमएम शामगढ़- 859 एमएम संजीत- 480 एमएम कयामपुर- 545 एमएम भावगढ़- 632 एमएम