NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नन्हे बच्चों ने बनाई तरह-तरह की आकर्षक और सुन्दर राखियां, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 22, 2024, 2:26 pm Technology

नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में सीनियर व जूनियर वर्ग मे राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्ग के विद्याथियों ने अपने हाथों से तरह-तरह की आकर्षक राखियां बनाई। इस अवसर पर विद्याथियों ने बनी राखी को एक दूसरे के कलाई में बांधकर रक्षा बंधन मनाया और स्कूल परिसर में स्थित पेड़-पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने जटिल और नवीन डिजाइन तैयार करने के लिए रेशम के धागे, मोतियों जैसी विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग की विद्याथियों ने देशभक्ति गीतों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीता अग्रवाल, दुर्गा गोयल उपस्थित थे। संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं बच्चों में क्रियात्मकता एवं रचनात्मकता का विकास करने में सहायक होती हैं। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में कलात्मकता का विकास होता है। साथ ही आपने इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया व विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });